बीएड प्रवेश प्रक्रिया की तिथियों में संशोधन, विश्वविद्यालय ने जारी की नई सारिणी
- Admin Admin
- Nov 16, 2025
नैनीताल, 16 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने बीएड सत्र 2025-27 की प्रवेश प्रक्रिया की तिथियों में संशोधन करते हुए अवधि बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय की नवीन सूचना के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण अब 16 से 18 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। पंजीकरण में सुधार हेतु 19 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है, जबकि अंकों के प्रमाणपत्रों की जाँच और सत्यापन 20 व 21 नवम्बर को किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि योग्य अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन महाविद्यालय आवंटन 22 से 24 नवम्बर तक होगा तथा आवंटित महाविद्यालयों में प्रवेश 25 से 29 नवम्बर तक कराया जाएगा।
द्वितीय चरण में शेष योग्य व अयोग्य अभ्यर्थियों का महाविद्यालय आवंटन 30 नवम्बर को होगा और प्रवेश प्रक्रिया 1 से 6 दिसम्बर तक और। तृतीय चरण में रिक्त सीटों की घोषणा 7 दिसम्बर को की जाएगी तथा महाविद्यालय स्तर पर परामर्श 8 से 13 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होगा। कुलसचिव डॉ.एमएस मंद्रवाल ने सभी अभ्यर्थियों से समय-सीमा का पालन करने, पोर्टल पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने और प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न होने देने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



