दिल्ली से सटे राजेन्द्र नगर के पते पर बना था बब्बर खालसा के संदिग्ध आतंकी फर्जी आधार कार्ड

गाजियाबाद, 8 मार्च (हि.स.)।

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा छह मार्च को गिरफ्तार किए गए बब्बर खालसा के संदिग्ध आतंकी लजर मसीह का आधार कार्ड गाजियाबाद जिले के दिल्ली से सटे राजेन्द्र नगर के बी-55 पर पते पर बना था। इस मकान पर शर्मा सदन लिखा है। यह मकान नरेंद्र शर्मा का है जो आईटी कंपनी में कार्यरत हैं। वहीं उनके पिता एक मीडिया संस्थान में कार्यरत हैं।

एसटीएफ की जाँच मेंं खुलासा कि आतंकी ने इस पते पर न सिर्फ फर्जी आधार कार्ड बनवाया था। बल्कि इस पते पर ही अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए भी आवेदन किया था। कहा जा रहा है कि इसके लिए उसने दिल्ली के एक गिरोह से 15 लाख रुपये देने भी तय किये थे।

पड़ताल के लिए उनके आवास पर मीडिया कर्मी पहुंचे तो वहां पर मौजूद युवक ने कहा कि उनका या उनके परिवार का किसी तरह का कोई संबंध पंजाब से नही रहा है। ना ही वह किसी लजर मसीह नाम के शख्स को जानते हैं। उन्होंने कहा कि 90 के दशक से परिवार इसी मकान में रह रहा है। उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनने पर हैरानी जताई । उधर ट्रांस हिंडन निमिश दशरथ पाटिल ने बताया कि मामले की पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी गहराई से पड़ताल कर रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर