
नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने शुक्रवार को 'जन औषधि दिवस' के मौके पर करोल बाग में 'जन औषधि केंद्र' का दौरा किया। उन्होंने बताया कि यह प्रधानमंत्री की दूरदर्शी परियोजना है।
बांसुरी स्वराज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में लगभग 15 हजार 'जन औषधि केंद्र' खोले गये हैं। यह केंद्र लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली और सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि यह जन औषधि केंद्र सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के साथ रोजगार का भी फायदा देता है। उन्होंने बताया कि जन औषधि केंद्र में दो हजार से ज्यादा अच्छी गुणवत्ता की सस्ती दवा मिलती है।
बांसुरी स्वराज ने कहा कि सरकार इन केंद्रों को फ्रेंचाइजी के आधार पर खोलने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन प्रदान करती है। यह विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों, महिलाओं, पूर्व सैनिकों और दलितों के लिए एक बड़ा अवसर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी