एनएचआरसी ने दो सप्ताह का ऑनलाइन लघु अवधि इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने अपनी दो सप्ताह की ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप (ओएसटीआई) शुरू की। देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न शैक्षणिक विषयों के 80 विश्वविद्यालय स्तर के छात्रों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 932 आवेदकों में से चुना गया है। दो सप्ताह के इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानवाधिकार चेतना और सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना, व्यक्तियों को सभी नागरिकों के लिए अधिक न्यायसंगत, समतापूर्ण और मानवीय समाज के लिए उत्प्रेरक के रूप में सेवा करने के लिए सशक्त बनाना है।
एनएचआरसी, भारत के महासचिव भरत लाल ने अपने संबोधन में छात्रों से आग्रह किया कि वे इस अवधि को केवल अपने जीवन परिचय में एक और जोड़ के रूप में न देखकर अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के एक महत्वपूर्ण चरण के रूप में देखें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इंटर्नशिप का वास्तविक मूल्य समाज के सामने आने वाली चुनौतियों के प्रति इंटर्न की सोच, व्यवहार और संवेदनशीलता को बदलने के लिए दिए जाने वाले गहन, स्थायी ज्ञान में निहित है। ऐसे युग में जब लैपटॉप और मोबाइल उपकरणों पर जानकारी आसानी से उपलब्ध है, असली चुनौती डिजिटल पहुंच और प्रयोग के बाद उसे अपनाने के बीच की खाई को पाटना है।
महासचिव ने जोर देकर कहा कि दो सप्ताह का कार्यक्रम पीड़ा और अन्याय के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के साथ-साथ जिम्मेदारी की गहरी भावना पैदा करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सच्चा परिवर्तन केवल अन्याय को पहचानने में नहीं बल्कि निर्णायक कार्रवाई करने में निहित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार