‘भाजपा को जाने पहल’ के तहत सिंगापुर के पार्टी  नेताओं ने की जे पी नड्डा से मुलाकात 

भारतीय जनता पार्टी( भाजपा)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में सिंगापुर की सत्तारूढ़ पार्टी पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के वरिष्ठ नेता जनिल  पुथुचेरी  से मुलाकात करते हुए

नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में सिंगापुर की सत्तारूढ़ पार्टी पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के वरिष्ठ नेता जनिल पुथुचेरी के नेतृत्व में 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यह बैठक पार्टी की चल रही 'भाजपा को जानो' पहल का हिस्सा है। मुलाकात के बाद जे पी नड्डा ने एक्स पर जानकारी और तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि ‘भाजपा को जानें’ पहल के तहत सिंगापुर की सत्तारूढ़ पार्टी पीपुल्स एक्शन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सोलह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सार्थक बातचीत हुई।

उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान प्रतिनिधिमंडल के साथ भारतीय जनता पार्टी की यात्रा को साझा किया, हमारे मूल वैचारिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण में हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं के योगदान पर प्रकाश डाला। इसके साथ उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे भविष्य में हमारी पार्टियों के बीच संबंधों और सहयोग को और मजबूत होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर