भाजपा जयपुर देहात दक्षिण जिला केंद्रीय व राजस्थान बजट को लेकर करेगा प्रबुद्धजन सम्मेलन
- Admin Admin
- Feb 27, 2025

जयपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा के जयपुर देहात दक्षिण जिले की ओर से शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय एवं राजस्थान बजट पर प्रबुद्धजन, व्यापारियां एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों के साथ व्यापक चर्चा के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम संयोजक हृदय सुमन पारिक ने बताया कि केंद्रीय व राजस्थान राज्य बजट पर आयोजित होने वाली कार्यशाला में जिले के प्रबुद्धजन, व्यापरी, उद्योग जगत के वरिष्ठ जन, जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, जयपुर देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात् प्रेसवार्ता का आयोजन भी किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश