गेहूं के अवैध संचरण के आरोप में एक आढ़त सील

मुरादाबाद, 05 मई (हि.स.)। जिला विपणन अधिकारी की टीम ने सोमवार थाना कांठ क्षेत्र स्थित भीकनपुर कांठ में गेहूं के अवैध संचरण के आरोप में एक आढ़त को सील कर दिया। आरोप है कि आढ़ती टीम के समक्ष गेहूं बाहर भेजने के लिए आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।

जिला विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा की टीम ने सोमवार को सूचना मिलने पर कांठ के भीकनपुर स्थित आढ़त पर छापा मारा। यहां एक ट्रैक्टर गेहूं बाहर भेजने के लिए लोड किया जा रहा था। जांच में आढ़ती गेहूं भेजने के लिए आवश्यक कागजात 9 आर प्रस्तुत नहीं कर सका। इस दौरान टीम ने फर्म को सील कर दिया है।

कार्रवाई के दौरान मार्केटिंग इंस्पेक्टर सुनील त्यागी, मनोज शुक्ला और अमित कुमार शामिल रहे।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर