आम आदमी पार्टी नहीं चाहती बुजर्गों को मिले आयुष्मान योजना का लाभ 

नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना लागू न होने देने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (आआपा) से सवाल किया है कि क्या वह नहीं चाहते की दिल्ली के बुजर्गों को भी ये लाभ मिले ।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार का चरित्र है कि केंद्र सरकार की योजनाओं को दिल्ली में लागू होने से रोकना और जनता को उन योजनाओं से वंचित रखना। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 'प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन' (पीएम- एबीएचआईएम) को लॉन्च किया था, इस योजना का मकसद देश के स्वास्थ्य सेवा तंत्र को ताकत देने और भविष्य में महामारियों से बचाव के लिए हेल्थ सिस्टम को मजबूत करना था।

गुप्ता ने बताया कि 64 हजार करोड़ की लागत से देश के सभी राज्यों के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना इस योजना का मकसद था, इस योजना का लाभ सभी राज्यों ने लिया परंतु दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए दिल्ली को 2406 करोड़ रुपए आवंटित किया परंतु दिल्ली सरकार ने इन पैसों का उपयोग नहीं किया। सरकार द्वारा आवंटित इन पैसों से दिल्ली में 11हजार से ज्यादा जन स्वास्थ्य कल्याण केंद्र, 11 जिलों में टेस्टिंग लैब्स, और क्रिटिकल केयर के लिए ह्रदय चिकित्सा इकाई ( सीसीयू) बनाए जाने थे परंतु दिल्ली सरकार ने जानबूझकर इस योजना में अड़ंगा लगाकर इसे दिल्ली में लागू होने नहीं दिया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने देश में आयुष्मान योजना लागू की है, लेकिन दिल्ली और पश्चिम बंगाल ऐसे दो राज्य है जहां की सरकारों ने इस योजना को लागू नहीं होंने दिया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर