स्वच्छ महाकुम्भ को गति देने वाले सफाईकर्मियों को दी जा रही तमाम सुविधाएं
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
-दस हजार सफाई कर्मी दिन-रात कर रहे काम, योगी सरकार भी रख रही उनके हितों का ध्यान
-बसाई गई सेनिटेशन कॉलोनी, बच्चों के लिए खोले जा रहे प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
-15 दिन में डीबीटी अकाउंट में सीधे भेजा जा रहा मानदेय
-सफाई कर्मियों के लिए की गई स्वच्छ कुम्भ कोष की स्थापना
प्रयागराज, 09 नवम्बर (हि.स.)। महाकुम्भ को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगभग 10 हजार सफाईकर्मी दिन रात पूरे क्षेत्र को चमकाने के लिए लगाए गए हैं। ये सभी सफाईकर्मी सीएम योगी की मंशानुरूप स्वच्छ महाकुम्भ की दिशा में कार्य कर रहे हैं। महाकुम्भ जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, इनकी गतिविधियों में तेजी आ रही है। योगी सरकार इन कर्मियों की सुविधा और सम्मान का विशेष ध्यान रख रही है। स्वच्छ कुम्भ कोष के माध्यम से इनके रहने, खाने-पीने और बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। योगी सरकार की इस पहल से सफाईकर्मियों और उनके परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा भी मिल रही है।
-सेनिटेशन कॉलोनी का निर्माण
महाकुम्भ मेला की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि स्वच्छ महाकुम्भ बनाने में सफाईकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। ये दिन रात अपने काम में लगे हैं। ऐसे में सीएम योगी के निर्देशों के अनुरूप इनकी सुरक्षा और सुविधा की जिम्मेदारी का निर्वहन किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में सफाईकर्मियों के लिए एक सैनिटेशन कॉलोनी बनाई गई है, जहां उनके खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था निःशुल्क की गई है। इस पहल से सफाईकर्मियों को आराम और सुरक्षा दोनों मिल रही है।
-बच्चों के लिए प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
महाकुम्भ में सफाईकर्मियों के बच्चों की शिक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। हर सेक्टर में एक प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र खोले जा रहे हैं। शुक्रवार को ही मेला क्षेत्र में एक प्राइमरी विद्यालय की स्थापना की गई है, जहां बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इन विद्यालयों में बच्चों को मिड डे मील जैसी सुविधाएं भी प्राप्त हों सकेंगी। जरूरत पड़ने पर कुछ सेक्टर्स में एक से ज्यादा प्राइमरी स्कूल भी स्थापित किए जा सकते हैं। ये सुविधाएं महाकुम्भ के दौरान अस्थाई रूप से संचालित की जाएंगी।
-मानदेय का डीबीटी के माध्यम से भुगतान
सफाईकर्मियों के मानदेय का भुगतान भी त्वरित गति से किया जा रहा है, ताकि उनकी दैनिक जरूरतें आसानी से पूरी हो सकें। तय व्यवस्था के अनुसार उनका निर्धारित मानदेय हर 15 दिन में डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है। महाकुम्भ को सफल और स्वच्छ बनाने के लिए सफाईकर्मियों के लिए एक विशेष स्वच्छ कुम्भ कोष की स्थापना की गई है। इसके माध्यम से सफाईकर्मियों को हर संभव सहायता दी जा रही है। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं से भी इन्हें जोड़ने का प्रयास हो रहा है, ताकि वे सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र