भाजपा में कभी नहीं थी सीमा गुप्ता, दर्ज हुई एफआईआर : पर्यटन मंत्री
- Admin Admin
- May 31, 2025
लखनऊ, 31 मई(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा में कभी नहीं थी सीमा गुप्ता, अभी उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है। आगे ठोस कार्रवाई भी करायी जायेगी। मैनपुरी जिले के जिलाध्यक्ष भाजपा से बातचीत हुई तो मुझे मालूम हुआ कि सीमा गुप्ता तो कभी पार्टी में थी ही नहीं। जिसके पुत्र का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है।
उन्होंने अखिलेश यादव के ट्वीट पर कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस तरह की बातों को लेकर ट्वीट करते है। अखिलेश यादव को गम्भीर विषयों पर ट्वीट करना चाहिए। उनके पास मुद्दे बचे नहीं है तो भाजपा का नाम कही जुड़ते ही उस पर निशाना साधने लगते हैं।
बता दें कि भाजपा की तथाकथित नेत्री सीमा गुप्ता के पुत्र शुभम गुप्ता का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा था। जिसे लेकर भाजपा के नेताओं को अखिलेश यादव घेर रहे थे। इस पर शनिवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया के सामने आकर सच्चाई जगजाहिर की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



