बार-बार चुनाव राष्ट्रीय सामाजिक एकता व अखंडता के लिए ख़तरा : गणेश केसरवानी

-जातिवादी पार्टियां अब परिवारवादी पार्टियां बन सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करना चाहती हैं : गणेश केसरवानी -भाजपा यमुनापार ने किया एक राष्ट्र -एक चुनाव के तहत “व्यापारी समागम“

प्रयागराज, 11 मई (हि.स.)। एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित राष्ट्र निर्माण को मूर्त रूप देगा। बार-बार चुनाव राष्ट्रीय-सामाजिक एकता और अखंडता के लिए ख़तरा है। इससे देश की आर्थिक स्थिरता और विकास प्रभावित होती है। यह बातें महापौर गणेश केसरवानी ने भाजपा यमुनापार द्वारा आयोजित ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ में सम्बोधित करते हुए कही।

महापौर ने कहा कि विपक्षी कांग्रेसी और जातिवादी पार्टियां अब परिवारवादी पार्टियां बन समाज की भावनाओं को भड़काकर राजनीति कर रही हैं। ये भारत के सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर आर्थिक रूप से कमजोर करने का कार्य करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक राष्ट्र एक चुनाव का सुझाव लिया जा रहा है, व्यापारियों सहित हर वर्ग में जनजागरण का कार्य किया जा रहा है। समाज का जागरण कराने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता-जनार्दन के विचारों को लेकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भारत बनाने का कार्य करना चाहते हैं।

वरिष्ठ नेता जय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में रविवार को मेजा रोड विसहिजन कला में आयोजित “व्यापारी समागम“ में बतौर मुख्य अतिथि गणेश केसरवानी ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि आप सभी जनजागरण के माध्यम से विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जन-जागरण अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करें।

यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम के संयोजक पूर्व चेयरमैन कोरांव नरसिंह केशरी ने स्वागत किया। आभार एवं समापन जय शंकर पाण्डेय एवं संचालन सत्य प्रकाश केशरी किया। इस अवसर पर सिरसा चेयरमैन लखन केसरी, ब्लाक प्रमुख मुकेश कोल, जिला मंत्री कृष्ण दास गुप्ता नाथू, प्रकाश शुक्ल प्रचंड, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, मंडल प्रभारी अमरेश तिवारी, सह संयोजक अजय सिंह, आर्यन शुक्ला आदि के साथ भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर