बाबा साहेब सम्मान अभियान कार्यक्रम में भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष अनुसूचित वर्ग के प्रबुद्धजनाें मिले
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

— लिखित पुस्तिका भेंट कीवाराणसी,25 अप्रैल (हि.स.)। संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सम्मान अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में शुक्रवार को भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल अनुसूचित वर्ग के प्रबुद्दजनों से मिले। अभियान में काशी क्षेत्र अध्यक्ष ने बीएचयू, सुन्दरपुर क्षेत्र के निवासी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज के प्रबुद्धजनों से मुलाकात के बाद उन्हें बाबा साहब के जीवन की सच्चाई तथा विचारों पर लिखित पुस्तिका भेंट की। इस अवसर पर क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदैव प्रत्यनशील रहे। उनके महान व्यक्तित्व एवं जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। विगत एक दशक में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। एससी एक्ट को मजबूती मिली है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना, उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न योजनाएं गरीबों के जीवन को खुशहाल बनाने में कारगर साबित हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी