भाजपा उम्मीदवार ने जनसंपर्क कर जनता से वोट देने की अपील की
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
हरिद्वार, 15 जनवरी (हि.स.)। नगर पालिका शिवालिकनगर अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार राजीव शर्मा ने विधायक आदेश चौहान के साथ शिवालिक नगर के अनेक क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता से वोट देने की अपील की। इस दौरान वार्ड 12 रामधाम कॉलोनी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजीव शर्मा सहित सभी वार्डों में भाजपा भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी।
उन्होंने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास के मार्ग पर इस देश को तेजी से चलते हुए देख रही है। आज जनता के बीच आने पर एहसास हो रहा है कि राजीव शर्मा ने जनता के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जनता के अपार समर्थन से निश्चित तौर पर हम यह पालिका रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले हैं।
भाजपा उम्मीदवार राजीव शर्मा ने कहा कि शिवालिक नगर के सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट, सड़कों की मरम्मत, सीवरेज की व्यवस्था से लेकर जनता के सुख-दुख में वे हमेशा तत्पर रहे हैं। इसके परिणाम स्वरूप जनता से मिल रहे समर्थन का देखकर वे आश्वस्त हैं कि भाजपा भारी अंतर से चुनाव जीतने जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला