भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए उम्मीदवारों की चिंताओं का फायदा उठा रही है: रतन लाल गुप्ता

जम्मू, 24 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट रतन लाल गुप्ता ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) द्वारा विज्ञापित 10+2 लेक्चरर पदों को लेकर भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

वरिष्ठ एनसी नेता ने विज्ञापित पदों से हिंदी और संस्कृत धाराओं को बाहर करने का विरोध कर रहे उम्मीदवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने कहा भाजपा हमारे युवाओं के भविष्य के साथ गंदी राजनीति कर रही है। 10 साल से नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा लगातार इस महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाने के बावजूद यह रिक्त पदों को भरने में विफल रही है। अब जिम्मेदारी लेने के बजाय भाजपा जनता को धोखा देने के लिए झूठी कहानी गढ़ रही है।

गुप्ता ने स्पष्ट किया कि विज्ञापित रिक्तियों को उपराज्यपाल प्रशासन द्वारा जेकेपीएससी को भेजा गया था जिससे भाजपा के खोखले दावे उजागर हुए हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में एनसी सरकार जम्मू-कश्मीर के युवाओं को सार्थक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए फास्ट-ट्रैक भर्तियों के अपने वादे को पूरा कर रही है। भाजपा पर निशाना साधते हुए रतन लाल गुप्ता ने उस पर अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए जम्मू क्षेत्र में सांप्रदायिक भावनाओं का फायदा उठाने का आरोप लगाया।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा भाजपा का विभाजनकारी एजेंडा हमारे राज्य की एकता और सद्भाव के लिए खतरा है। इसकी अवसरवादी राजनीति का उद्देश्य वास्तविक मुद्दों को संबोधित करने के बजाय समुदायों को ध्रुवीकृत करना है। जम्मू के लोगों को इन हथकंडों का शिकार नहीं होना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर