प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किए जाने पर मुख्यमंत्री को भाजपा नेताओं ने दी बधाई
- Admin Admin
- Feb 25, 2025

जम्मू, 25 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने मोटापे के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किए जाने पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को बधाई दी है।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. ताहिर चौधरी, डॉ. अभिजीत जसरोटिया और पार्टी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने मोटापे के खिलाफ लड़ाई में ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किए जाने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को शुभकामनाएं दीं।
जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए डॉ. ताहिर चौधरी ने बताया कि उमर अब्दुल्ला इस महत्वपूर्ण पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुने गए दस राजदूतों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है और समाज में मोटापे का बढ़ता स्तर चिंताजनक है। यह नामांकन सीएम उमर अब्दुल्ला की फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।
डॉ. अभिजीत जसरोटिया ने जोर देकर कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस से जुड़े होने के बावजूद उमर अब्दुल्ला का चयन सबका साथ, सबका विकास की सच्ची भावना को दर्शाता है। उनकी फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक जीवनशैली ने उन्हें इस भूमिका के लिए योग्य विकल्प बनाया। उन्होंने कहा कि मोटापे की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए। डॉ. चौधरी ने अस्वास्थ्यकर खान-पान की आदतों और जंक फूड के सेवन से उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने लोगों से स्वस्थ जीवन जीने के लिए व्यायाम और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त डॉ. जसरोटिया ने सुझाव दिया कि उमर अब्दुल्ला को एक राजनीतिक मैराथन आयोजित करना चाहिए जिसमें विधायक और अन्य राजनीतिक नेता भाग लें। उन्होंने सुझाव दिया कि नीति निर्माताओं के बीच फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए श्रीनगर और जम्मू दोनों में ऐसे आयोजन किए जाने चाहिए।
उन्होंने आगे सिफारिश की कि प्रधानमंत्री की तरह मुख्यमंत्री को भी अभियान के लिए शेष राजदूतों के चयन में निष्पक्ष प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना चाहिए। उमर अब्दुल्ला की भाजपा द्वारा की गई प्रशंसा पर मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए पार्टी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस कुछ अच्छा करती है तो मैं सबसे पहले इसकी सराहना करूंगा। भाजपा नेताओं ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और उम्मीद जताई कि यह पहल लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह