भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी बैठक में भाजपा के नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का स्वागत
- Admin Admin
- Feb 27, 2025

जयपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्रियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ उपस्थित रहे। इस अवसर पर मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हमीद ख़ान मेवाती और पदाधिकारियों ने मदन राठौड़ का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद ख़ान मेवाती ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा और आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि अल्पसंख्यक मोर्चा हर कदम पर पार्टी के दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन के साथ खड़ा रहेगा।
प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यकों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक महिलाओं के हित में तीन तलाक को समाप्त कर ऐतिहासिक निर्णय लिया। हमें समझना चाहिए कि भाजपा ही ऐसा संगठन है जो सभी समुदायों को साथ लेकर चलता है।
राठौड़ ने कहा कि अल्पसंख्यकों को कांग्रेस से पूछना चाहिए कि उसने उनके लिए क्या किया है। इस अवसर पर उन्होंने दो कहानियों के माध्यम से भाजपा और कांग्रेस के बीच अंतर समझाने का प्रयास किया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई लोग दुकानदार के यहाँ उधार खाता खोलते हैं, जिससे बार-बार पैसे न देने पड़ें, जबकि कुछ लोग नकद भुगतान करते हैं। दुकानदार खातेदार की तुलना में नकद ग्राहक को अधिक प्राथमिकता देता है। इसी तरह, कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को अपना स्थायी वोट बैंक मानकर उन्हें नजरअंदाज किया, जबकि भाजपा सभी के साथ समान व्यवहार करती है। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत से कहा कि हमें खातेदार नहीं, बल्कि नकद ग्राहक बनना चाहिए।
बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मोर्चा प्रदेश प्रभारी सरदार अजयपाल सिंह ने कहा कि मुस्लिम समाज को अपनी बेटियों की शिक्षा को लेकर विशेष ध्यान देना चाहिए और समाज में कौशल विकास के कार्य बड़े पैमाने पर किए जाने चाहिए।
इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एच. खान, मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक ख़ान, डॉ. मजीद मलिक कमांडो और फिरोज ख़ान ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में पद्मश्री बेतुक बेगम की उपस्थिति पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने उनका स्वागत कर उन्हें बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश