भाजपा ने संख्याबल के आधार पर सत शर्मा को राज्यसभा सीट के लिए चुना

जम्मू, 12 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य अध्यक्ष सत शर्मा को राज्यसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है जहाँ उसे सत्तारूढ़ गठबंधन पर संख्याबल का लाभ है।

जानकारी के अनुसार भाजपा ने तय किया है कि सत शर्मा तीसरी अधिसूचना के तहत चुनाव लड़ेंगे, जिसमें तीसरी और चौथी सीटों के लिए संयुक्त चुनाव शामिल है।

सत शर्मा जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहाँ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास 24 वोट हैं, जबकि भाजपा के पास 28 वोट हैं, जिससे उसे स्पष्ट बढ़त मिलती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर