जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मिड-डे मील कुक के वेतन का मुद्दा गरमाया

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मिड-डे मील कुक के वेतन का मुद्दा गरमाया


जम्मू, 17 मार्च । जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज चेन्नई के विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने मिड-डे मील कुक के वेतन का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन मेहनतकश कर्मचारियों को मात्र 900 रूपये प्रतिमाह वेतन देना एक तरह का मज़ाक है और यह उनके साथ अन्याय के समान है।

मनकोटिया ने विधानसभा में बताया कि उधमपुर जिले में करीब 1,500 कुक कार्यरत हैं, जबकि पूरे जम्मू-कश्मीर में इनकी संख्या 30,000 से अधिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इनका वेतन कभी साल में एक बार तो कभी दो बार देती है, जिससे ये लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि बजट में इन कुक के वेतन में वृद्धि का प्रावधान किया जाए ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।

विधायक ने सरकार को आगाह किया कि यदि इस मुद्दे पर जल्द से जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो इन कर्मचारियों के लिए जीवन और कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि मिड-डे मील कुक को उनका हक मिल सके। इस मुद्दे को लेकर अब विभिन्न संगठनों और कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा रही है। मिड-डे मील योजना से जुड़े कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।

   

सम्बंधित खबर