भारत की राजनीति में विकास के परिवर्तन का नया युग : राजेश शुक्ला

-पार्टी के स्थापना दिवस व भारत रत्न आम्बेडकर जयंती सहित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर हुई बैठक-कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी, विगत कार्यों की हुई समीक्षा

प्रयागराज, 01 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के तृतीय कार्यकाल में भारत की राजनीति में विकास के परिवर्तन का नया युग लेकर आगे बढ़ रहा है। इस विकास के सहभागी आप सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता भी है। इसलिए नए अभियान में जिन कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन संगठन के मंशानुरूप शत् प्रतिशत पूरा करना है। यह बातें यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कार्यकर्ताओं से कही।

भाजपा जिला कार्यालय सिविल लाइंस में मंगलवार को आगामी अभियान व विगत कार्यों की समीक्षात्मक बैठक को लेकर यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपने के बाद पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस अप्रतिम कार्यकाल के मध्य ही भाजपा का 45 वाँ स्थापना दिवस और बाबा साहब डाँ. भीमराव आम्बेडकर के 134वां जन्मदिवस पर बड़े स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगें।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 6 अप्रैल को स्थापना दिवस पर कार्यालय एवं घरों में भाजपा का ध्वजारोहण, ध्वज के साथ सेल्फ़ी सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ पोस्ट करेंगे। 6-7 अप्रैल को बूथ के प्राथमिक सक्रिय सदस्यों एवं पन्ना प्रमुख एवं बूथ समितियों पर एकत्रीकरण पर ध्वज फहराकर स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया जायेगा। 8-9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे विकसित भारत की यात्रा विषयों पर चर्चा होगी। 7-12 गांव चलों अभियान, 14 अप्रैल को भारत रत्न डाँ आम्बेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 15-25 अप्रैल के मध्य दो सत्रों में जिला अनूसूचित जाति संगोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक में जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल,जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, राजेश्वरी तिवारी,अजीत प्रताप सिंह, जय सिंह, अशोक पाण्डेय, कमलेश त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, मनोज गुप्ता, सतीश विश्वकर्मा,मोर्चा जिलाध्यक्ष राजमणि पासवान, सुधाकर पांडेय, सुभाष सिंह, सविता मिश्रा, प्रदीप पांडेय, आनंद तिवारी आदि के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी यमुनापार में घर-घर पार्टी के झंडारोहण हेतु इलाहाबाद लोकसभा के प्रत्याशी रहें नीरज त्रिपाठी ने जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ला को लगभग पांच हजार पार्टी के ध्वज सौंपे। इस अवसर पर जिले के सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर