एक कराेड़ से ज्यादा लूट के बाद पुलिस ने करायी नाकाबंदी

बीकानेर, 2 अप्रैल (हि.स.)। बीछवाल थाना इलाके में दो जनों के साथ लूट की वारदात बुधवार काे सामने आई है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवा दी है। जानकारी मिली है कि इन्द्रा कॉलोनी स्थित भैरव जी मंदिर के पास व्यापारी रामवतार सारस्वत के कर्मचारियों के साथ यह लूट हुई है। उनके पास से अज्ञात लुटेरों ने एक करोड़ चालीस लाख से ज्यादा की राशि लूटी है।

सूचना पर बीछवाल थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे है, घटना स्थल का मुआयना कर रहे है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे है। बताया जा रहा है कि व्यापारी सारस्वत का तीर्थ स्तंभ पर आईसीएमएल का ऑफिस है। जहां उसके दो कार्मिक मुकेश व संपत रुपयों से भरा बैग लेकर जा रहे थे कि अचानक इन्द्रा कॉलोनी के पाास नकाबपोशों ने उससे यह बैग छिन लिया और फरार हो गये। वारदात के बाद पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर दी है। चारण के अनुसार नकदी इस तरह स्कूटी पर ले जाए जा रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर