कामपुर स्टेशन पर चालू हुआ नया रोड ओवर ब्रिज

-समपार फाटक संख्या एसटी- 35 यातायात के लिए बंद

गुवाहाटी, 02 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने गुवाहाटी - लामडिंग सेक्शन के कामपुर स्टेशन पर समपार फाटक संख्या एसटी- 35 के स्थान पर एक महत्वपूर्ण रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) संख्या 114/ए का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया। सड़क यातायात में भीड़-भाड़ और गुवाहाटी - लामडिंग सेक्शन में हाल ही में पूर्ण हुई दोहरी लाइन से ट्रेनों के बढ़ते आवागमन के कारण समपार फाटक संख्या एसटी-35 के स्थान पर आरओबी के निर्माण की आवश्यकता पड़ी। इस परियोजना को लगभग 64 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा किया गया।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि नव निर्मित आरओबी का उद्घाटन असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने 30 मार्च को किया और अब यह सार्वजनिक उपयोग के लिए खोल दिया गया। इसके परिणामस्वरूप, समपार फाटक संख्या एसटी-35, जिसका ट्रांसपोर्ट व्हीकल यूनिट (टीयूवी) 6.70 लाख था, को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया। इससे एक महत्वपूर्ण रूकावट समाप्त होने के साथ-साथ क्षेत्र में ट्रेन परिचालन को बढ़ावा मिलेगा।

आरओबी की कुल लंबाई 803 मीटर है, जिसमें 505 मीटर लंबा वायाडक्ट और 42 मीटर का बो स्टिंग गर्डर स्पैन शामिल है। 7.5 मीटर चौड़े मार्ग के साथ, यह वाहनों के सुचारू आवागमन को सुनिश्चित करेगा। यह महत्वपूर्ण बुनियादी संरचना स्थानीय यात्रियों के लिए निर्बाध रोड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे तेज तथा सुरक्षित यात्रा और अधिक बेहतर होगी। इसके अतिरिक्त, व्यस्त समपार फाटक के बंद होने से इस महत्वपूर्ण मार्ग पर रेल संरक्षा को बढ़ावा मिलेगा, विलंबता में कमी आएगी और ट्रेन परिचालन की समग्र दक्षता में सुधार होगा।

समपार फाटकों की समाप्ति ट्रेन परिचालन की संरक्षा को बढ़ाएगा और आरओबी पर सड़क परिवहन एवं राहगीरों के लिए सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित होगा। पूसीरे पूरे क्षेत्र में निर्बाध परिवहन, यात्री सुविधा और संरक्षा बढ़ाने के लिए बुनियादी संरचना के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। इस आरओबी के चालू होने से नगांव और कार्बी आंगलोंग जिलों के निवासियों को काफी लाभ होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर