भाजपा का संघर्ष रंग लाया, बुजुर्गों की पेंशन की सात साल की रिक्तियों को भरने के लिए सरकार झुकी : विजेंद्र गुप्ता
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने आआपा नेता अरविंद केजरीवाल को बेनक़ाब करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने मे आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
गुप्ता ने कहा कि भाजपा का कई वर्षों से लगातार संघर्ष रंग लाया। वरिष्ठ नागरिक की पेंशन की सात साल की रिक्तियों को भरने के लिये सरकार को झुकना पड़ा। वर्ष 2014 के बाद से आआपा सरकार ने दिल्ली के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन तक से वंचित रखा लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी ने संघर्ष करके इसे बहाल कराया तो उसका श्रेय लेने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल सबसे आगे आ गये।
27 सितंबर को दिल्ली विधानसभा सत्र में हमने बुजुर्गों के हक के लिए आवाज़ उठाई और वृद्धावस्था पेंशन शुरू करने की मांग रखी। भाजपा के संघर्ष के बाद पेंशन बहाल हुई, लेकिन आआपा सरकार इसे अपनी उपलब्धि बताकर जनता को गुमराह कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी