गुरुग्राम: जमीनी विवाद में हत्या करने वाला 20 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार 

गुरुग्राम, 1 जनवरी (हि.स.)। जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने 20 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि आरोपी को सोहना-बल्लभगढ़ रोड से काबू किया गया है।

जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर 2022 को थाना शहर सोहना में एक सूचना बिजेंद्र निवासी गांव लाखुवास जिला गुरुग्राम को चोट लगने से अस्पताल में भर्ती होने को लेकर मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। अस्पताल में पता चला कि घायल को हायर सेंटर में ईलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस टीम द्वारा घायल के परिजनों से संपर्क किया गया। जिन्होंने बताया कि बिजेन्द्र को ईलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल दिल्ली ले जाया गया है। घायल बिजेन्द्र की बहन ने पुलिस टीम को लिखित शिकायत देकर कहा कि 23 अक्टूबर 2024 को उसका भाई बिजेन्द्र खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान वहां पर कुछ व्यक्ति आए तथा उसके भाई को गोली मार दी। शिकायत पर थाना शहर सोहना में केस दर्ज करके जांच शुरू की।

इस केस में पीडि़त/घायल बिजेन्द्र की ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस टीम द्वारा इस केस में हत्या से संबंधित धारा जोड़ी गई। अपराध शाखा सोहना इंचार्ज उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश की पुलिस टीम ने फरार चल रहे 20 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को 31 दिसंबर 2024 को सोहना-बल्लभगढ़ रोड से काबू करके गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान धीरेन्द्र निवासी गांव लाखुवास जिला गुरुग्राम के रूप में हुई।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इस केस में मृतक व उसका जमीन को लेकर विवाद था। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने अपने भाई व अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बिजेन्द्र (अभियोग में मृतक) की हत्या करने की योजना बनाई। योजनानुसार जब बिजेन्द्र अपने खेत में काम कर रहा था तो आरोपी के भाई जितेन्द्र व इसके एक साथी अशोक ने बिजेन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस टीम द्वारा हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बिजेन्द्र व आरोपी अशोक को पहले ही गिरफ्तार किया चुका है। आरोपी धीरेन्द्र के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला है कि आरोपी पर सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करने के संबंध में एक अभियोग पहले भी गुरुग्राम में केस दर्ज है। जिसमें आरोपी को अदालत द्वारा जमानोत्तर अपराधी (बेल जम्पर) घोषित किया हुआ है। इस केस में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर