सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भाजपा आयोजित करेगी आत्मनिर्भर भारत पद यात्रा
- Admin Admin
- Oct 13, 2025
जम्मू,, 13 अक्टूबर (हि.स.)।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आत्मनिर्भर भारत पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस विषय में जानकारी आज पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलौरिया ने पत्रकारों को दी।
बलौरिया ने बताया कि इस पद यात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल की विचारधारा और आत्मनिर्भर भारत के महत्व को जनता तक पहुंचाना है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और लोगों को अभियान के उद्देश्य से अवगत कराएंगे।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा जन-जागरूकता बढ़ाने, युवाओं को प्रेरित करने और स्थानीय लोगों में स्वावलंबन और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



