कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदलने से भाजपा को नहीं मिलेगा लाभ: खाचरियावास

जयपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 11 महीने के शासन में कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर खुद के नाम करने के जो प्रयास किया। वह सफल नहीं होंगे, खाचरियावास ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जिनका पूरी दुनिया में सम्मान है । उनके नाम से चलने वाली सभी जन कल्याणकारी योजनाएं लगभग बंद कर दी गई है। कुछ योजनाएं तो ऐसी है जिनके नाम तो बदले ही गए हैं। वह योजनाएं भी बंद कर दी गई । जब इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी कानून के तहत भाजपा ने 11 महीने में एक ही एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं दिया तो अब उसे योजना का नाम बदलने का कोई औचित्य नहीं है।

खाचरियावास ने बुधवार काे पत्रकाराें से कहा जिन 11 योजनाओं के नाम इंदिरा गांधी राजीव गांधी के नाम पर रखे गए थे, कांग्रेस शासन में इन योजनाओं के जरिए जनता को रोजगार गारंटी के साथ विशेष लाभ उपलब्ध कराए जा रहे थे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता से वादा किया था की जनता को लाभ पहुंचाने वाली कांग्रेस की किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा । लेकिन कांग्रेस सरकार की 10 योजनाओं का नाम बदलकर और इन योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालकर भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा को जनता से कोई सरोकार नहीं है और भाजपा इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम से डरती है।

भाजपा कांग्रेस सरकार के समय की योजनाओं का नाम बदलकर जो महापाप कर रही है। उसका परिणाम भाजपा को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई योजना में अब आठ रुपए में सिर्फ एक थाली मिलती है । यदि कोई भूखा व्यक्ति दूसरी थाली मांग ले तो उसे दूसरी थाली नहीं दी जाती है । पहली बार ऐसा हुआ है जब कांग्रेस शासन की योजना में भाजपा सरकार ने रोटी में भी कटौती कर दी है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के बच्चों को और सरकारी स्कूल के बच्चों को भाजपा सरकार पिछले 11 महीने से दूध उपलब्ध नहीं करा रही है। बच्चों का दूध बंद कर दिया गया है और सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्री में कांग्रेस सरकार के समय जो ड्रेस उपलब्ध कराई जाती थी वह भी भाजपा सरकार ने बंद कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर