भाजपा ने जीता 2027 का सेमीफाइनल, कांग्रेस मुकाबले से बाहर : मुख्यमंत्री धामी 

- अब केदारघाटी को संवारेंगे, धरातल पर उतारेंगे रोजगार की संभावना और योजनाएं

देहरादून, 23 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ उप चुनाव को 2027 का सेमी फाइनल घोषित कर चुका विपक्ष यह बाजी हारकर मुकाबले से बाहर हो गया है और यह हार क्षेत्रवाद, जातिवाद और दुष्प्रचार की भी है। उन्होंने कहा कि जनता ने विपक्ष को करारा जवाब देकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि उसका मत विकास के साथ है।

भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह केदारघाटी मे 2013 के बाद बाबा के धाम को भव्य और दिव्य बनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी की जीत के साथ ही विकास और सनातन के साथ केदारवासियों की जीत है। उन्होंने कहा कि सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाने वाली कांग्रेस को दुष्प्रचार के साथ ही क्षेत्रवाद, जातिवाद जैसे जहरीले कृत्य का दंड भी केदारनाथ उपचुनाव ने दिया है। धामी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जो किया गया उसका प्रतिफल जनता ने भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल की ऐतिहासिक जीत के साथ वापस किया है और कांग्रेस को करारा तमाचा मारा है।

धामी ने कहा कि अब वह इस अध्याय को बंद कर केदारनाथ के विकास की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि केदारघाटी में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार अब तेजी से आगे बढ़ेगी। मातृशक्ति के उत्पादों को विश्व स्तरीय मंच दिया जाएगा। सरकार केदारनाथ में साइंस सेंटर खोलने जा रही है और कई शासनादेश हुए हैं उन्हे धरातल पर उतराने की दिशा मे कार्य किये जाएंगे। स्थानीय लोगों से रायशुमारी कर केदारनाथ के विकास मे कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इससे पहले केदारनाथ उपचुनाव समेत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में शानदार जीत का जश्न मनाने हुए भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया। सर्वे चौक से बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय तक हजारों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी का जगह-जगह स्वागत किया। वहीं प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर उनका भव्य और जबरदस्त अभिवादन किया गया। केदारनाथ की जीत से अभिभूत कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा किया और जमकर नारेबाजी व आतिशबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ता ढोल की थाप पर थिरकते हुए बाबा केदार समेत प्रधानमंत्री मोदी, सीएम धामी और पार्टी को लेकर जोरदार नारेबाजी करते रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर