सोनीपत: कांग्रेस की बुराई पर भाजपा की अच्छाई की जीत : प्रदीप सांगवान
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

सोनीपत, 13 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
में मेयर का चुनाव जीतने पर प्रदीप सांगवान ने कांग्रेस की स्थिति की तुलना होलिका
से करते हुए कहा कि अहंकार और बुराई के कारण कांग्रेस को सोनीपत में हार का सामना करना
पड़ा है। भाजपा की अच्छाई और जनता के समर्थन ने उसे विजय दिलाई है।
बरोदा
विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रदीप सांगवान ने गुरुवार को
अपने गोहाना स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ होली का उत्सव मनाया। इस अवसर पर
एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और गुलाल लगाकर खुशी से त्यौहार मनाया गया। प्रदीप सांगवान
ने कहा कि होली अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है। उन्होंने पौराणिक कथा का उल्लेख
करते हुए बताया कि राजा हिरण्यकश्यप ने अपने भक्त पुत्र प्रह्लाद को मारने के लिए अपनी
बहन होलिका के साथ अग्नि में बैठाया, लेकिन प्रह्लाद सुरक्षित रहे और होलिका जलकर भस्म
हो गई। इस घटना के बाद से होली का पर्व मनाने की परंपरा शुरू हुई। सांगवान ने प्रदेशवासियों
को होली की शुभकामनाएं दीं और उनके सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर
पर डॉ. राममेहर राठी, सुरेन्द्र नंबरदार, जितेन्द्र शर्मा, सूरत सिंह, सरपंच सतपाल
मान, रीनू मलिक, पंकज शर्मा, सोनू मलिक आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना