विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने रेणुका क्षेत्र में सुनी जन समस्याएं

नाहन, 04 मार्च (हि.स.)। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज अपने पांच दिवसीय सिरमौर प्रवास कार्यक्रम के दौरान रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गांव खाली अछौन तथा सीऊ में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना।इस दौरान क्षेत्र के लोग विधानसभा उपाध्यक्ष से मिले तथा उन्हें अपने क्षेत्र से जुड़ी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई व पेयजल से सम्बंधित मूलभूत समस्याओं के साथ-साथ अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडलों ने भी उनके समक्ष अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित माँगें रखी।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जबकि कुछ समस्याओं को उन्होंने संबंधित विभागों को सौंपा तथा विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द उनका निराकरण सुनिश्चित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर