बीकेटीसी और नगर पंचायत ने किया पर्यावरण मित्रों को सम्मानित

गोपेश्वर, 20 जुलाई (हि.स.)। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और नगर पंचायत बदरीनाथ के संयुक्त तत्वाधान में आज 23 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित कर उन्हें वर्दी वितरित की गई।

रविवार को बदरीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद उपाध्यक्ष रामचंद्र गौड़ ने संयुक्त रूप से पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया और वर्दी भेंट की।

उन्होंने पर्यावरण मित्रों की ओर से बदरीनाथ मंदिर परिसर में की जा रही स्वच्छता व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के ग्रीन-क्लीन उत्तराखंड की थीम को साकार किया जा रहा है।

नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित और थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने भी पर्यावरण मित्रों का सम्मान किया व पर्यावरण मित्रों को प्रेरित किया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बरसात और सर्दी से बचाव करने के लिए उच्च गुणवत्ता के जैकेट व लोअर उपलब्ध कराए गए हैं।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, सुपरवाइजर सुशील कुमार, महिला पर्यावरण मित्र पायल और प्रदीप आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर