बीएनआई जयपुर बिज एक्सपो 21 मार्च से, एक मंच पर जुटेंगे हजार से अधिक एंटरप्रेन्योर
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

जयपुर, 20 मार्च (हि.स.)। बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) की ओर 7वें बिज एक्सपो का आयोजन 21 मार्च से हो रहा है। तीन दिवसीय बिज एक्सपो का आयोजन झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में होगा। बीएनआई बिज एक्सपो प्रदेश का सबसे बड़ा व प्रभावशाली बी-टू-बी बिजनेस ट्रेड शो है, जिसमें देश के जाने माने हजार से अधिक एंटरप्रेन्योर एक ही मंच पर नजर आएंगे और अपने बिजनेस और सर्विस से जुड़ी जानकारी देंगे। 150 से अधिक बिजनेस स्टॉल्स भी यहां देखने को मिलेंगी। एक्सपो में प्रमुख उद्योग विशेषज्ञों द्वारा बिजनेस ग्रोथ, इनोवेशन और मार्केटिंग पर उपयोगी इनसाइट्स साझा की जाएंगी।
बीएनआई जयपुर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल ने बताया कि बीएनआई का 7वां बिज एक्सपो राजस्थान में एक बेहतरीन अवसर है जहां विभिन्न उद्योगों से जुड़े लोग एक मंच पर आकर एक-दूसरे के साथ नेटवर्किंग करेंगे और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे। तीन दिन चलने वाला यह मल्टी बिजनेस कैटगरी शो न केवल व्यापारियों के लिए, बल्कि उन सभी के लिए एक लाभकारी मंच है जो अपना नेटवर्क बढ़ाने और व्यापारिक अवसरों को तलाशने में रुचि रखते हैं।
बीएनआई जयपुर बिज एक्सपो के जयपुर एरिया डायरेक्टर नीलम मित्तल ने बताया कि इस तरह के कॉर्पाेरेट इवेंट से व्यापार और स्टार्टअप्स के लिए नए अवसर उत्पन्न होते हैं। यह मंच यह व्यावसायिक समुदाय को आपस में जुड़ने और अपने व्यवसायों को प्रमोट करने का मौका देगा। यहां युवा उद्यमियों को सफल एंटरप्रेन्योर्स से जुड़ने और चर्चा करने के साथ काफी कुछ सीखने का अवसर मिलने वाला है।
नीलम मित्तल ने बताया कि 7वें बीएनआई जयपुर बिज एक्सपो में आईटी और ऑटोमेशन, ऑर्गेनिक फूड और ई-व्हीकल्स, मार्केटिंग, पीआर व फाइनेंस-इन्वेस्टमेंट, होटल-हॉस्पिटैलिटी, ट्रेवल-टूरिज्म, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंटीरियर और कंस्ट्रक्शन, हेल्थ-वेलनेस, वेडिंग-इवेंट्स, ज्वैलरी-फैशन एवं मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपोर्ट और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस सहित बिजनेस सेक्टर से जुड़े 150 से अधिक सेक्टर शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश