मुख्यमंत्री से मिलने पर अड़े बीपीएससी अभ्यर्थी, एसडीएम ने आयोग के सचिव से मुलाकात की बात कही
- Admin Admin
- Dec 28, 2024
पटना, 28 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की बात पर अड़े हुए हैं। शनिवार सुबह गर्दनीबाग पहुंचे सदर एसडीएम गौरव कुमार ने आयोग के सचिव से मुलाकात करने की बात कही। इस पर अभ्यर्थी का कहना है कि 'हमलोग जिन पर आरोप लगा रहे, उस संस्था के अधिकारी से मिलकर हमें क्या लाभ होगा।
आंदोलनकारियों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश को अपने अभिभावक के तौर पर देखते हैं। बीपीएससी ने पहले ही परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब आयोग के सचिव से मुलाकात करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। आंदोलनकारियों ने कहा कि वे अपनी बातों और मांगों को अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही रखेंगे।
70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने के मांग को लेकर पिछले दस दिनों से गर्दनीबाग में चल रहे प्रदर्शन के बीच पटना जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। पटना डीएम ने आंदोलनकारियों की मांगों सहित मौजूदा स्थिति से सीएम नीतीश को अवगत कराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी