बीएसएफ ने किया भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी का सामान जब्त

गुवाहाटी, 19 मार्च (हि.स.)। सीमा पार अपराधों के खिलाफ अभियान में एक और सफलता हासिल करते हुए, बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर के सतर्क जवानों ने तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने 586 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप, 18.5 किलोग्राम गांजा और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया, जिसकी कुल कीमत 2.71 लाख रुपये आंकी गई है।

बीएसएफ लगातार सीमा पर तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर