त्रिपुरा में बीएसएफ ने की लाखों की नशीली गोलियां और अन्य सामान जब्त

अगरतला, 12 मार्च (हि.स.)। त्रिपुरा में बीएसएफ ने लाखों रुपये मूल्य की नशीली गोलियां और अन्य सामान जब्त किए। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के जवानों ने विशेष सूचना के आधार पर सोनामुरा थाना पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सिपाहीजाला जिले के सोनामुरा थाना क्षेत्र के सूरजनगर गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और 6800 याबा टैबलेट बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत 68 लाख रुपये है।

इसके अलावा, बीएसएफ त्रिपुरा के जवानों ने सिपाहीजाला जिले के मुस्लिमपारा इलाके में विशेष अभियान चलाकर 16 बंडल साड़ियां (कुल 851 पीस) जब्त कीं, जिनकी कीमत 10,16,500 रुपये आंकी गई है।

इनके अलावा, बीएसएफ त्रिपुरा के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर विभिन्न अभियानों के दौरान कई तस्करी प्रयासों को विफल किया। इस दौरान गांजा, सिगरेट, मोबाइल सहित अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया। एक अन्य अभियान में, सोनामुरा कस्टम अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई में एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर