बीएसएनएल 4जी सर्विस सेचुरेशन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
गोपेश्वर, 22 नवम्बर (हि.स.)। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के माध्यम से चमोली जनपद को 4जी सर्विस सेचुरेशन के तहत 74 नए टावर स्थापित करने का काम जारी है। इस वर्ष दिसम्बर माह तक सभी टावर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को बीएसएनएल अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिले में बीएसएनएल 4जी सर्विस सेचुरेशन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्याप्त संख्या में श्रमिक लगाते हुए जल्द से जल्द टावर स्थापित किए जाएं। टावर स्थापना कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन इसकी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करें। विभागों से किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है, तो तत्काल संज्ञान में लाया जाए। तहसील स्तर पर टावर स्थापना कार्यों की सूची संबंधित एसडीएम के साथ साझा करें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को राजस्व उप निरीक्षकों के माध्यम से टावर स्थापना कार्यों की नियमित निगरानी काने के निर्देश भी दिए। साथ ही स्थानीय स्तर की समस्याओं का त्वरित समाधान करने को कहा। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को बीएसएनएल की नई साइटों में शीघ्र कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सिंद्रवाणी लगा झिरकोटी टावर में बीएसएनएल को वन विभाग के साथ समन्वय करते हुए पेड़ों की समस्या का निराकरण करने को कहा। बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया कि टावर लगाने का कार्य प्रगति पर है और दिसम्बर तक सभी टावर स्थापित कर लिए जाएंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, बीएसएनएल के डीजीएम जय सिंह चौहान, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जयवीर नेगी सहित वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल