दलितों और उपेक्षितों के एकमात्र भगवान बाबा साहेब आम्बेडकर:  मायावती

- मायावती की कांग्रेस-भाजपा को नसीहत, राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाए बाबा साहेब का करें आदर सम्मान

लखनऊ, 18 दिसंबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने की बजाए उनका आदर सम्मान करें।

मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस व भाजपा एण्ड कम्पनी के लोगों को बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की बजाय, इनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिये। इन पार्टियों के लिए इनके जो भी भगवान हैं, उनसे पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है।

लेकिन दलितों व अन्य उपेक्षितों के लिए एकमात्र इनके भगवान केवल बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर हैं। उनकी वजह से ही इन वर्गों को जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार मिले हैं, तो उसी दिन इन वर्गों को सात जन्मों तक का स्वर्ग मिल गया था।

अतः कांग्रेस, भाजपा आदि पार्टियों का दलित व अन्य उपेक्षितों के प्रति प्रेम विशुद्ध छलावा है। इनसे इन वर्गों का सही हित व कल्याण असंभव है। इनके कार्य दिखावटी ज्यादा, ठोस जनहितैषी कम है। बहुजन समाज व इनके महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को समुचित आदर-सम्मान बसपा की सरकार में ही मिल पाया है।

मायावती ने कहा कि यूपी में भी गरीबी बेरोजगारी व महंगाई आदि से लोग त्रस्त है। ऐसे लोगों के हितों में यहां चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिए जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके। इनकी ओर से पार्टी की यह ख़ास अपील।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर