पहाड़ों पर बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज, बढ़ती सर्दी को लेकर प्रशासन अलर्ट
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
- ईओ ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश हरिद्वार, 09 दिसंबर (हि.स.)। मौसम का मिजाज बदलते ही सर्दी का असर बढ़ने लगा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 दिसंबर के बाद प्रदेश में मौसम फिर शुष्क हो जाएगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है।बढ़ती सर्दी को देखते हुए लक्सर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। लक्सर तहसील के एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल को रैन बसेरे का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके बाद मोहम्मद कामिल ने नगर के रैन बसेरे का निरीक्षण किया और वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरे में साफ-सफाई, पानी, रसोई और गड्ढों की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। सफाई कर्मचारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। रैन बसेरे में 20 बेड की व्यवस्था है और इसकी 30 बेड की क्षमता है।इसके अलावा एसडीएम और अधिशासी अधिकारी ने नगर में अलाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए, ताकि ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला