बाबा साहेब के जन्मतिथि से आरम्भ होगा अपना दल (एस) का सदस्यता अभियान : आशीष पटेल
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

लखनऊ, 02 मार्च (हि.स.)। अपना दल (एस) कार्यवाहक अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कार्यालय पर मासिक समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जन्मतिथि के दिन अपना दल (एस) का सदस्यता अभियान जनपद शाहजहांपुर से आरम्भ होगा। राष्ट्रीय सचिव एस.पी. कुरील को अपना दल (एस) में एससी एसटी मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता है।
कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा स्तर पर अपना दल के प्रभारियों की जल्द घोषणाएं होगी। विधानसभाओं में प्रवास कार्यक्रम तय कर विधानसभा प्रभारी वहां भेजे जायेगें। राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 28 अप्रैल को अपना जन्म दिवस पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ ही लखनऊ कैम्प कार्यालय पर केक काटकर मनाएंगी।
बैठक में पहुंचें दूसरे राजनीतिक दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में अपना दल एस की सदस्यता दिलायी गयी। सदस्यता लेने के बाद नवीन कार्यकर्ताओं को जल्द पदाधिकारी बनाने की घोषणा की गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र