कारोबारी पर तेजधार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार

सोलन, 4 जनवरी (हि.स.)। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत चक्का मार्ग पर स्थित एक जोहरी की दुकान में ही जोहरी पर तेजधार हथियार ( खुकरी ) से जानलेवा हमले करने का मामला शनिवार शाम सामने आया है।

जोहरी शनिवार शाम अपनी दुकान पर काम में व्यस्त था कि अचानक एक नेपाली व्यक्ति उसकी दुकान में आया और जोहरी से किसी बात को लेकर बहस करने लगा । इसी बीच उसने छिपाकर रखी खोखरी निकालकर जोहरी पर हमला कर दिया। हमले में जोहरी की तीन उंगलियां कट गई ।घटना की खबर लगते ही स्थानीय दुकानदार व लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने लहूलुहान हुए जोहरी को बद्दी के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीरता को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है । फिलहाल पीजीआई चंडीगढ़ में उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत अभी भी गंमीर बनी हुई बताई गई है । इस जानलेवा हमले के बाद की जोहरी की दुकान पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और भीड़ ने आरोपी नेपाली को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया । फिलहाल पुलिस ने आरोपी नेपाली को गिरफ्तार करके आगामी जाँच शुरू कर दी है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि जोहरी की दुकान के अंदर तेज हथियार से हमला कर जोहरी को घायल करने वाले नेपाली मूल के आरोपी प्रेम को हिरासत में ले लिया गया है । वहीं घायल जोहरी का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है । उन्होंने बताया कि जोहरी व आरोपी के बीच किसी बात को लेकर विवाद था जिसके बाद नेपाली ने जोहरी पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया । उनका कहना है कि हमले में नेपाली को भी चोट आई है जिसको लेकर पुलिस नेपाली का भी इलाज करवा रही है । पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

   

सम्बंधित खबर