नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ मिलने की प्रधानमंत्री ओली ने की घोषणा

काठमांडू, 04 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल में पेट्रोलियम उत्पाद मिलने की घोषणा की है। पिछले कुछ महीने से नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थों की संभाव्यता अध्ययन के लिए उत्खनन का काम किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ओली ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बात को सार्वजनिक किया है। अपने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री ओली ने लिखा है कि दैलेख जिला में किए जा रहे अन्वेषण में 402 मीटर की गहराई पर पेट्रोलियम पदार्थ का नमूना मिला है जिसे परीक्षण के लिए भेजने के बाद नेपाल में भी पेट्रोलियम पदार्थ होने की बात पक्की हो गई है।

हालांकि पेट्रोलियम पदार्थ के निकाले गए नमूने को वाणिज्यिक निष्कर्षण की ओर बढ़ने से पहले प्रयोगशाला परीक्षण से गुजरना होगा। प्रधानमंत्री ओली ने इस खोज को महत्वपूर्ण बताते हुए आश्वासन दिया कि इसके उपयोग के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि पिछले कई दशकों से दैलेख जिले के इस स्थान के इर्द गिर्द पृथ्वी की सतह पर गैस जल रही है और पेट्रोलियम उत्पाद बाहर निकल रहे हैं। पेट्रोलियम अन्वेषण और संवर्धन परियोजना के प्रमुख दिनेश कुमार नपीत के अनुसार यह क्षेत्र पेट्रोलियम उत्पादों के अस्तित्व की पुष्टि करने वाले कई प्रमाण मिलने के बाद खुदाई का काम मई 2024 में शुरू किया गया था।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर