फैक्ट्रियों से कपड़ा चोरी करने वाले गिरोह का खुलासाः गिरोह के छह बदमाश चढे पुलिस के हत्थे

जयपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। मुहाना थाना पुलिस ने फैक्ट्रियों से कपड़ा चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के छह बदमाशों को पकडा है और जिसमें दो बालअपचारी भी शामिल है। वहीं पुलिस ने आरोपितों के पास से लाखों रुपये का चोरी का कपड़ा बरामद किया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक लाेडिंग वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस फिलहाल आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपड़ा चोर गिरोह के बदमाश विष्णु कुशवाहर उर्फ लक्ष्मण(19) निवासी किरावली जिला आगरा उत्तरप्रदेश हाल मुहाना जयपुर,अभिषेक धाकड़ (48) निवासी बयाना जिला भरतपुर हाल मुहाना ,ओमप्रकाश शर्मा (22) निवासी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इस वारदात में लिप्त दो बालअपचारियों को भी निरूद्ध किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित दिन के समय कपडा फैक्टियों में काम मांगने के बहाने जाते है और फिर वहां फैक्ट्री के सुरक्षा उपकरणों सहित आने-जाने वाले रास्तों की रैकी करते है। इसके बाद फैक्ट्री में कुछ समय के लिए काम कर मौका पाकर कपड़ा चोरी की वारदात को अंजाम देते है। आरोपित मौज-मस्ती और अपने महंगे शौक के लिए चोरी की वारदात करते है। पुलिस गिरफ्तार आरोपिताें से पूछताछ करने में जुटी है। संभव पूछताछ में कई अन्य कई वारदातें खुलने की आशंका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर