देहरादून, 21 जून (हि.स.)। उत्तराखंड के लगभग सभी जनपदों में हल्की से भारी वर्षा होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मौसम के पूर्वनुमान में उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर एवं शेष जनपदों के अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार नैनीताल, टिहरी तथा देहरादून जनपद में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य के सभी जनपदों में कहीं कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी तथा वर्षा का तीव्र से अति तीव्र दौर चलेगा। 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा हवाएं भी चल सकती है। राजधानी देहरादून के बारे में कौसम विभाग ने बताया कि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे,हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ होगी।
इसके एक से दो दौर चल सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में तीव्र वर्षा भी हो सकती है जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार गत 24 घंटों में देहरादून में 6.8 तथा नई टिहरी में 0.8 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई जबकि नरेंद्र नगर में 81.5, हरिपुर में 45.8, सामा में 34, कपकोट में 27 , भटवाड़ी में 20 लोहारखेत में 16, बनबसा में 16, ऊखीमठ में 14.2, जखोली में 12, जौलीग्रांट में 14.4, उत्तरकाशी में 10 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने कहा है कि अति वर्षा वाले क्षेत्रों में सावधान रहने की आवश्यकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र



