सोनीपत में बहालगढ़-असदपुर यमुनाघाट सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

सोनीपत, 15 मार्च (हि.स.)। राई

से विधायक कृष्णा गहलावत ने शनिवार को बहालगढ़ से असदपुर यमुनाघाट तक बनने वाली सड़क

के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस परियोजना पर कुल 9.27 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

साथ ही 33 केवी के नवस्थापित सब-स्टेशन का लोकार्पण भी किया गया, जिससे हजारों ग्रामीणों

और किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी।

विधायक

कृष्णा गहलावत ने बताया कि इस 33 केवी पावर हाउस की क्षमता 20 मेगावाट है, जिससे विशेष

रूप से असावरपुर गांव के लगभग 4000 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। साथ ही, 500 किसानों

को भी इससे जोड़ा जाएगा। इस परियोजना की लागत लगभग आठ करोड़ रुपये है। उन्होंने यह

भी बताया कि कुंडली में एक नई विद्युत डिवीजन स्थापित की गई है, जिसका कार्यालय 33

केवी पावर हाउस नंबर-2, सेवली रोड पर होगा। इससे स्थानीय लोगों को सोनीपत जाने की जरूरत

नहीं पड़ेगी।

विधायक

कृष्णा ने बहालगढ़ से असदपुर यमुनाघाट वाया चौहान जोशी-दीपालपुर-मुकीमपुर-नांदनौर सड़क

की मरम्मत और सौंदर्यकरण के लिए 9.27 करोड़ रुपये स्वीकृत कराए हैं। उन्होंने आश्वासन

दिया कि यह कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा और राई हलके के चहुंमुखी विकास को

गति मिलेगी। ग्रामीण अंचल का विकास शहरी तर्ज पर किया जाएगा, जिससे बुनियादी सुविधाओं

को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। बिजली

निगम के चीफ इंजीनियर पलविंद्र, एसई गीतूराम तंवर, एक्सईएन आशीष दहिया, एसडीओ रविंद्र

पंवार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर