ढोल नगाड़ों के साथ बैरगाछी पुलिस ने हत्याकांड और लूटकांड के आरोपी के घर चस्पाया इश्तेहार
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

अररिया 16 मार्च(हि.स.)।
जिले की बैरगाछी थाना पुलिस ने रविवार को ढोल नगाड़ों के साथ हत्याकांड और लूटकांड के लंबे अर्से से फरार चल रहे आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया।फरार आरोपितों के द्वारा आत्मसमर्पण नहीं किए जाने की स्थिति में कुर्की जब्ती करने की धमकी दी।
बैरगाछी थानाध्यक्ष जूली कुमारी के साथ एसआई श्याम कुमार समेत भरी संख्या में पुलिस अधिकारी जवान मौके पर मौजूद थे।ढोल नगाड़ों की धुन के साथ पुलिस के जमावड़े को लेकर मौके पर भरी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।पुलिस ने बैरगाछी थाना कांड संख्या- 36/24 दिनांक- 18/06/24, धारा- 302/34 भादवि एवं बैरगाछी थाना कांड संख्या- 786/23, दिनांक- 08/08/23, धारा- 392 भादवि के फरार अभियुक्तों के घर विधिवत इश्तिहार चिपकाया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आत्मसमर्पण नहीं करने पर सम्पत्ति की कुर्की जब्ती करने की धमकी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर