बाजपेई कचौड़ी की दुकान पर जीएसटी विभाग ने तीन घंटे की जांच

लखनऊ, 11 अप्रैल (हि. स.)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित बाजपेई कचौड़ी भंडार की दुकान पर शुक्रवार काे जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मार कर मशीनें जब्त की हैं। अधिकारी आमदनी से जुड़े बिल की जांच में जुटे हैं। महिला अधिकारी सहित 10 लाेगाें की टीम दुकान के बाहर ही बैठकर पूछताछ की है।

जीएसटी में उपायुक्त परितोष मिश्र ने पत्रकारों से कहा कि बाजपेई कचौड़ी भंडार की दुकान पर डेली बिल की जांच की गई है। गड़बड़ी की सूचना पर जांच की गई है और फिलहाल तीन घंटे की जांच के बाद टीम ने आवश्यक कागजात सहित वापसी की है। आगे जांच पड़ताल जारी रहेगी।

मशहूर कचौड़ी भंडार के दुकान मालिक घनश्याम बाजपेई हैं। दुकान पर सुबह से देर शाम तक हाेने वाली आमदनी से जुड़े मामले काे लेकर जीएसटी की टीम पहुंची

है। बीते वर्ष 2024 में बाजपेई कचौड़ी भंडार में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर