औरंगजेब को लेकर भड़काऊ बयान देने पर बजरंग दल के नेता को जेल
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

कानपुर, 20 मार्च (हि.स.)। कमिश्नरेट स्वरूप नगर पुलिस ने औरंगजेब की कब्र को लेकर भड़काऊ और विवादित बयान देने पर बजरंग दल के नेता कृष्णा तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बुधवार की देर रात की गई इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर शहर में बीएनएस की धारा 163 लागू है। बावजूद इसके खुद को बजरंग दल का नेता बताने वाले कृष्णा के बयान से माहौल काफी गरमा गया था। इसी के चलते उस पर शांति भंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।
स्वरूप नगर थाने के दरोगा विपिन कुमार की तहरीर पर खुद को बजरंग दल का पूर्व जिला संयोजक बताने वाले कृष्णा तिवारी समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को कृष्णा तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ मोतीझील स्थित शिवाजी प्रतिमा के समक्ष औरंगजेब का पुतला दहन करने के साथ ही औरंगजेब की कब्र को लेकर भड़काऊ बयान दिए थे। उस वक्त मौके पर मौजूद पुलिस खुफिया तंत्र (एलआईयू) ने इसे गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट बनाकर आला अधिकारियों को सौंपी थी।
एलआईयू की रिपोर्ट के बाद कृष्णा तिवारी और उसके समर्थक अनिल, सुमित, आलोक और दस से पंद्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश समेत अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कृष्णा तिवारी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप