गाे तस्करों की फायरिंग में बजरंग दल के कार्यकर्ता को गोली लगी, तीन तस्कर हिरासत में

गौ तस्करों की फायरिंग में बजरंग दल के कार्यकर्ता को गोली लगी

-पुलिस की गाे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने 26 गौवंश को करवाया मुक्त

धौलपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। जिले में गाे तस्करों द्वारा गाे वंश की तस्करी की रोकथाम के दौरान की गई फायरिंग में बजरंग दल के कार्यकर्ता के गोली लगी है। फायरिंग में घायल बजरंग दल के कार्यकर्ता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा बुधवार रात को गौ तस्करों के विरुद्व की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक कंटेनर से 26 गाे वंश को मुक्त कराया है। इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा तीन गाे तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि कंचनपुर थाना पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए गाे तस्करी में लिप्त तीन आरोपिताें पप्पू बंजारा निवासी भगवानपुरा थाना पारोली जिला शाहपुरा राजस्थान, वकील बंजारा निवासी कलम का कुआ रानपुर थाना अन्नतपुरा जिला कोटा राजस्थान एवं धर्मसिंह मीणा निवासी कोठरी थाना हिन्डौन सिटी जिला करौली राजस्थान को डिटेन किया है। इस संबंध में थाना कंचनपुर पर अभियोग संख्या 42/2025 धारा 3(5), 109 (2) बीएनएस व 3,5,8 गौवंश अधिनियम में प्रकरण कायम कर अनुसंधान किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि 12 फरवरी की रात को कंट्राेल रूम से सूचना मिली की बाडी थाना क्षेत्र से क्रास करते हुये गाेवंश से भरा हुआ एक कंटेनर कंचनपुर इलाके में आ रहा है। इस सूचना पर कंचनपुर थाना पुलिस ने अस्पताल तिराहा कंचनपुर पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस की टीम ने उक्त कंटेनर से 26 गाेवंश मुक्त कराए। मौके पर ट्रक को पुलिस जाप्ता की तैनाती के संबंध में सूचना देने और कंटेनर के आगे चल रही कमांडर जीप को भी जब्त किया गया है। उधर, गाे तस्करी के संबंध में बाडी इलाके में सनौरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे बजरंग दल के गाे रक्षा प्रमुख चन्द्रप्रताप धाकरे एवं उनके साथ आये दोस्तों ने गाे वंश की तस्करी करने वाले कंटेनर का पीछा किया तथा इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रुम तथा कंचनपुर थाना पुलिस को सूचना दी। कंचनपुर थाना इलाके में अस्पताल तिराहे पर नाकाबंदी देखकर दो गाे तस्कर मौके से फायरिंग करते हुए भाग निकले। गाे तस्करों द्वारा भागते समय की गई फायरिंग में बजरंग दल कार्यकर्ता करीब 25 वर्षीय लक्की ठाकुर उर्फ शिवप्रताप निवासी तसीमों थाना सैपउ जिला धौलपुर के दाहिने पैर के घुटने से नीचे लगी है। जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद में उसकी हालत खतरे के बाहर है तथा वह अपने घर तसीमों में सुरक्षित हैं। एसपी ने बताया कि रात्रिकालीन समय में संपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया जाकर गौवंश को श्री वैभव गौशाला सैपउ में मुक्त करवाया गया है। कार्रवाई के दौरान मौके से दो व्यक्ति भागने में सफल रहे,जिनकी तलाश की जा रही है। उधर,बजरंग दल के जिला संयोजक राम शर्मा भी रात को मौके पर पंहुचे तथा गाे तस्करों की सूचना एवं उनकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले बजरंग दल कार्यकर्ताओं तथा गाे रक्षकों की हौसला अफजाई की। शर्मा ने बताया कि जिले में किसी भी सूरत में गाे वंश की तस्करी नहीं होने दी जाएगी तथा पुलिस के सहयोग से तस्करों के विरुद्व गाे रक्षकों द्वारा सूचना एवं सहयोग का काम आगे भी जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर