बाल श्रम को रोकने के लिए सभी अधिकारी तालमेल के साथ करें कार्य : डीसी प्रीति

कैथल, 5 मार्च (हि.स.)। कैथल की जिला उवायुक्त प्रीति ने कहा कि जिला स्तर की टॉस्क फोर्स कमेटी से जुड़े सभी अधिकारी तालमेल के साथ एसओपी के अंतर्गत बाल श्रम को रोकने के लिए कार्य करें। जब भी कोई शिकायत आपके समक्ष आती है तो तुरंत कार्रवाई करें तथा इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में अधिकारी कोई भी लापरवाही न बरतें।

डीसी प्रीति बुधवार को लघु सचिवालय में बाल श्रम को रोकने के लिए जिला में बनी टॉस्क फोर्स कमेटी की बैठक के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी।

उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को निर्देश दिए कि जैसे ही बच्चा आपके समक्ष प्रस्तुत होता है, तो इसकी रिपोर्ट अन्य संबंधित विभागों व उपायुक्त कार्यालय में भिजवाएं।

उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश जारी किए कि वे समय-समय पर इस कमेटी की बैठक करवाना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर एसडीएम अजय सिंह, सहायक श्रम आयुक्त कैथल नरेंद्र कुमारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राणा बंसल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रदीप के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर