बलबीर ने कांग्रेस की तरह परिवार पहले की राजनीति के लिए एनसी और पीडीपी की आलोचना की

जम्मू 07 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता बलबीर राम रतन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पर कांग्रेस की तरह ही परिवार पहले की नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि दोनों क्षेत्रीय दल योग्यता आधारित चयन के बजाय वंशवादी नेतृत्व को प्राथमिकता देते हैं जिससे नए नेतृत्व का विकास बाधित होता है।

शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बोलते हुए बलबीर राम रतन ने भाजपा की राष्ट्र पहले की मूल नीति पर जोर दिया जो इसे अन्य राजनीतिक दलों से अलग करती है। उन्होंने कहा कि यह विशिष्ट परिवारों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में एनसी और पीडीपी दोनों ही वंशवादी नेतृत्व मॉडल का पालन करते हैं।

बलबीर राम रतन ने बताया कि दशकों से अब्दुल्ला परिवार के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस काफी हद तक डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला के नियंत्रण में है जो शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के लंबे कार्यकाल की विरासत को जारी रखे हुए है। इसी तरह मुफ्ती मोहम्मद सईद द्वारा स्थापित पीडीपी का नेतृत्व उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती कर रही हैं और नेतृत्व परिवार के भीतर ही है। रतन के अनुसार यह प्रथा कांग्रेस के वंशवादी राजनीति के इतिहास को दर्शाती है जहां नेतृत्व की भूमिकाएं नेहरू-गांधी परिवार के माध्यम से चली आ रही हैं। उन्होंने तर्क दिया कि राजनीतिक परिवारों का यह प्रभुत्व नए नेताओं के उदय को रोकता है और एक ऐसी संस्कृति बनाता है जहां निर्णय लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बजाय कुछ व्यक्तियों द्वारा किए जाते हैं। बलबीर राम रतन ने यह भी कहा कि इस प्रवृत्ति से ऐसी पार्टियों के सदस्यों और जनता में निराशा बढ़ रही है जो नेताओं को उनके पारिवारिक संबंधों के बजाय उनकी क्षमताओं के आधार पर चुना जाना पसंद करते हैं। बैठक में केके डिगरा, जीआर भगत हंस राज लोरिया, इंजीनियर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर