हिसार : हर घर व परिवार में गुरमत जैसा वातावरण हो : बलदेव राज नागपाल

सेक्टर 1-4 में निरंकारी सत्संग का आयोजन

हिसार, 16 मार्च (हि.स.)। संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज बलदेव राज नागपाल

ने कहा है कि संसार परिवर्तनशील है। इसमें तो उसमें पुथल होती ही रहती है परिस्थितियां

कभी अनुकूल तो कभी प्रतिकूल होते हैं। बलदेव राज नागपाल सेक्टर 1-4 में रमेश धमीजा के आवास पर निरंकारी सत्संग में

प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार हमारी अपनी सोच कहीं एक दिशा में ले जाती

है तो वहीं दूसरी ओर इससे कभी हम बहुत खुश हो तो कभी इतने निराश हो जाते हैं कि एकदम

तनावग्रस्त हो जाते हैं।

जीवन के उतार चढ़ाव में संतुलन बनाकर चलने सेमिलाकर चलने से हमे स्थिरता प्राप्त हो सकती हैं

और यह केवल तभी संभव है जब भी हम आध्यात्मिक जागृति प्राप्त कर चुके संतों का संग करते

हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारा मन परमात्मा को पहचान लेता है तब हम परमात्मा के ही

अंश बन जाते हैं जीवन में स्थिरता जाती है यदि हम यह सोचे कि बाहर का वातावरण हमारे

अनुकूल हो जाने से जीवन में स्थिरता आएगी तो संभव नहीं यह तो अंतर मन की अवस्था पर

निर्भर है अंतर्मन को परमात्मा से जोडक़र स्थिरता प्राप्त की जा सकती है। फिर किसी भी

प्रकार की स्थिति हमारे मन के संतुलन को नहीं बिगाड़ सकती क्योंकि हम अंदर से मजबूत

हैं हमारी जड़ें मजबूत हैं ऐसे में बाहरी वातावरण हमारे मन को विचलित नहीं कर सकता।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक सागर का स्वरूप इतना गहरा बड़ा और विशाल

होता है उसके बावजूद भी उसकी गहराई में कोई हलचल महसूस नहीं होती है लेकिन जब हम उसके

किनारों की ओर आते हैं तो उसकी गहराई कम हो रही होती है उसमें लहरें भी आती हैं उछाल

भी आते हैं और शोर सुनाई देने लगता है इसी भांति जो मानव सहनशील होता है विषम परिस्थिति

में निरंकार के साथ जुडक़र उसकी स्थिरता कायम रहती है। इसके विपरीत जो इंसान छोटी-छोटी

बातों का प्रभाव ग्रहण कर लेता है उसके व्यवहार से ही पता चल जाता है कि वह स्थिर नहीं

है। उन्होंने कहा कि हर घर व परिवार में गुरमत जैसा वातावरण हो। ऐसे घर-परिवार में

शारीरिक, मानसिक व आर्थिक अर्थात हर तरह के सुख बरसते हैं। इस दौरान मिशन के हिसार ब्रांच संयोजक संजय खुराना, विजय कुमार शर्मा, ओमप्रकाश,

उषा पुरी, सुनीता खांबरा, स्नेहलता, रमेश धमीजा, कमलेश धमीजा व प्रवक्ता रमेश चुघ आदि

भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर