केंद्रीय मंत्री सनोवाल ने एएमसीएच में रोगी देखभाल केबिन की आधारशिला रखी

केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सनोवाल ने असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रोगी देखभाल केबिन की आधारशिला रखी।

डिब्रूगढ़ (असम), 04 मार्च (हि.स.)। डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 37 बिस्तरों वाले रोगी देखभाल केबिन की आधारशिला रखी। यह परियोजना ऑयल इंडिया लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत 8.89 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगी। इस पहल का उद्देश्य रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना और राज्य की बढ़ती स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करके असम की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना है।

डिब्रूगढ़ में अपने संबोधन के दौरान, सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जो उत्तर-पूर्वी भारत का पहला मेडिकल कॉलेज है, न केवल असम के विभिन्न हिस्सों से बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में मरीजों को आकर्षित करता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह नई पहल अस्पताल की बुनियादी संरचना को और सशक्त बनाएगी और राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं, जिससे समाज के सभी वर्गों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस अवसर पर असम पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष ऋतुपर्ण बरुवा, डिब्रूगढ़ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष असीम हजारिका, ऑयल इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी, असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्राचार्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

वहीं एक अन्य कार्यक्रम में, केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने पॉलीटेक्निक छात्र एकता सभा और डिब्रूगढ़ पॉलीटेक्निक संस्थान के संयुक्त सहयोग से आयोजित 'ऑल पॉलिमिट 2025' कार्यक्रम में भाग लिया।

अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है। प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए हमें अपनी प्रतिभा को निखारना और अपनी रचनात्मकता को विकसित करना होगा।

उन्होंने कहा कि तकनीक हर दिन बदल रही है। जो आज प्रासंगिक है, वह कल अप्रासंगिक हो सकती है। प्रतिस्पर्धा हर क्षेत्र में है, चाहे वह व्यवसाय, शिक्षा या विकास का क्षेत्र हो। इसलिए, आगे बढ़ने के लिए हमें निरंतर सीखते रहना होगा और समय के साथ खुद को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना होगा।

उन्होंने स्वस्थ शरीर और मन के महत्व पर भी जोर दिया और लोगों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।

इस कार्यक्रम में असम पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष ऋतुपर्ण बरुआ, डिब्रूगढ़ नगर निगम के मेयर सैकत पत्र, डिब्रूगढ़ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष असीम हजारिका, टोंकेश्वर सोनोवाल, रूपक गोगोई, छात्र एकता सभा के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर

   

सम्बंधित खबर